
भास्कर ब्यूरो
लखीमपुर खीरी : जिले में एक युवक अपनी पत्नी को बाइक पर बिठाकर बीए की प्रैक्टिकल परीक्षा दिलाने जा रहा था। लेकिन रास्ते में उसकी बाईक को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
बता दें कि मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के रमही पुल के पास नहर के किनारे खीरी थाना क्षेत्र का है। यहां सूंडा निवासी संदीप पुत्र बाबू अपनी पत्नी निशा को मोटरसाइकिल से बीए के प्रैक्टिकल की परीक्षा दिलाने के लिए जा रहे थे, तभी एक तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भयानक थी कि संदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी निशा गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसे के दौरान वहां से गुजर रहे भाजपा के जिला महामंत्री और वरिष्ठ नेता विनोद लोधी ने तुरंत मदद की, एंबुलेंस को बुलवाया और घायल पत्नी को अस्पताल भेजवाया। साथ ही, पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके अलावा, ट्रैक्टर की तलाश शुरू कर दी और मामले की जांच की जा रही है।