
- महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट
शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना के साथ जेवरात भी छीने, - मायके लौट कर लगाई न्याय की गुहार
Gola Gokarnath, Lakhimpur : शहर के मोहल्ला गुरु प्रेमनगर निवासी एक महिला ने पति और सास पर दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया और जेवरात भी छीन लिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरु प्रेमनगर निवासी गोल्डी वर्मा पुत्री दयाशंकर वर्मा का विवाह दिनांक 21 मई 2023 को थाना पसगवां क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर निवासी अनुज वर्मा पुत्र कमलेश वर्मा के साथ हिंदू रीति-रिवाज से सम्पन्न हुआ था। विवाह में पीड़िता के पिता ने अपनी सामर्थ्यानुसार दान-दहेज दिया था।
विवाह के कुछ ही समय बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर दबाव बनाने लगे। गोल्डी ने आरोप लगाया कि उसका पति अनुज व सास कमला देवी उसे आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे।
पीड़िता के अनुसार, बीते 4 सितंबर को पति और सास ने एक साजिश के तहत उसके साथ जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए उसके पहने हुए जेवरात भी जबरन छीन लिए। इसके बाद उसे घर से निकाल दिया गया। किसी तरह जान बचाकर वह अपने मायके पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई।
गोल्डी ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी पति व सास के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में ले लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जांच के उपरांत दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।