Lakhimpur : दहेज की भूख बनी हैवानियत की वजह, छह माह की गर्भवती पत्नी को ससुराल से निकाला

Gola Gokarnanath, Lakhimpur : थाना गोला क्षेत्र के लखरावां गांव से सामने आया है, जहां दहेज की लालच में एक छह माह की गर्भवती महिला को उसके ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया। महिला ने पति सहित ससुराल पक्ष के आठ लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए गोला कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता तहसीन फातिमा पुत्री हकीमुल्ला, निवासी ग्राम लखरावां, थाना गोला, जनपद खीरी का निकाह दिनांक 14 अप्रैल 2024 को मुस्लिम रीति-रिवाज से साजिद हुसैन अंसारी पुत्र फिदा हुसैन निवासी ग्राम कुसाही, थाना तिकोनिया के साथ हुआ था। निकाह के बाद जबरन बुलेट मोटरसाइकिल, सोफा सेट और ग्रिल की दुकान हेतु ₹5 लाख नगद की मांग की जाने लगी। जब मायके वाले यह मांग पूरी नहीं कर सके, तो उसे शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। 18 जून 2025 को ससुराल पक्ष ने मिलकर गर्भवती तहसीन को बुरी तरह पीटा, गालियां दीं और उसका सारा जेवर व कपड़े छीनकर मात्र पहने हुए कपड़ों में घर से निकाल दिया।

जब उसकी मां सुलह के लिए गईं, तो उनके साथ भी बदसलूकी की गई और धमकी दी गई कि जब तक दहेज की मांग पूरी नहीं होगी, बेटी को वापस नहीं लेंगे और दूसरा निकाह कर लेंगे। आरोप है कि 22 सितम्बर 2025 को तहसीन के मायके में आरोपी इसरार, साजिद समेत छह अन्य अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर गाली-गलौज की, मारपीट की और फायरिंग कर दी। आरोप है कि इसरार ने असलहे से हवाई फायर किया और उसे तथा उसकी मां को मारा पीटा ओर जान से मारने की धमकी देकर सभी आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर साजिद हुसैन अंसारी (पति), पुत्र फिदा हुसैन, निवासी ग्राम कुसाही बिलराया, थाना तिकोनिया, जनपद खीरी प्रमुख रूप से शामिल हैं।

इनके अतिरिक्त सास सकीना, पत्नी फिदा हुसैन; जेठ इसरार, पुत्र फिदा हुसैन; जेठानी नसरीन, पत्नी इसरार; सरफराज (इसरार का पुत्र) तथा सिमरन (इसरार की पुत्री), सभी निवासी ग्राम कुसाही बिलराया, थाना तिकोनिया, जिला खीरी, उत्तर प्रदेश, भी नामजद अभियुक्त हैं। साथ ही घटना में 06 अन्य अज्ञात व्यक्ति भी सम्मिलित थे, जिनकी पहचान घटना की विस्तृत जांच के पश्चात् की जानी अपेक्षित है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें