
लखीमपुर खीरी। निघासन थाना क्षेत्र के ढेखेरवा संपर्क मार्ग पर शनिवार को धर्मकांटा के पास एक भीषण सड़क हादसा सामने आया, जब तेज रफ्तार बाइक पहले ओमिनी वैन से टकराई और फिर असंतुलित होकर एक मैजिक वाहन में जा भिड़ी। इस हादसे में बाइक सवार धनीराम पुत्र चंद्रिका, जो कि चिड़ीमारानपुरवा रकेहटी का रहने वाला है और नान्हू पुत्र तौले, निवासी सिंगाहा, गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही निघासन पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निघासन पहुँचाया। चिकित्सकों ने दोनों की हालत चिंताजनक बताते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक का नियंत्रण बिगड़ने के चलते यह दर्दनाक टक्कर हुई। घटना के बाद पुलिस ने सराहनीय तत्परता दिखाते हुए घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुँचाया। फिलहाल पुलिस ने ओमिनी और मैजिक वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।