Lakhimpur : महापुरुषों की जयंती पर श्रद्धा से झुके शीश, नगर पालिका सभागार में ध्वजारोहण कर किया नमन

  • विजय शुक्ला रिंकू ने किया ध्वजारोहण, सभासदों ने किया महापुरुषों के विचारों का स्मरण

Gola Gokarnanath, Lakhimpur : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर नगर पालिका परिषद गोला के सभागार में एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला ‘रिंकू’ ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत उन्होंने महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। समारोह में पालिका कर्मियों, सभासदों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

सभा को संबोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला ‘रिंकू’ ने कहा कि “महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर पूरी दुनिया को नया मार्ग दिखाया। वे समय के महत्व को भलीभांति समझते थे। वहीं शास्त्री जी सादगी और स्वावलंबन के प्रतीक थे। उनका ‘जय जवान, जय किसान’ नारा आज भी प्रासंगिक है।” सभा में सभासद आनंद सोनी ने कहा कि गांधी जी ने स्वदेशी अपनाने की प्रेरणा दी और देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मार्ग प्रशस्त किया। सभासद रियाजुद्दीन ने गांधी जी के कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “देश की आजादी में बापू की भूमिका ऐतिहासिक और प्रेरणादायक रही है।”

सभासद नानक चन्द्र वर्मा ने कहा कि यह भारत भूमि धन्य है जहाँ महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जैसे देवतुल्य महापुरुषों ने जन्म लिया और अपने विचारों से देश को दिशा दी। इस अवसर पर सभासद धर्मेन्द्र तिवारी, धर्मेन्द्र जायसवाल, हरिओम वर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष शत्रोहन मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष कुम्भी रविन्द्र कटियार, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक संदीप वर्मा, लेखाकार मोहित अवस्थी समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें