Lakhimpur : मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत, चार लोग गंभीर रूप से जख्मी

Lakhimpur Kheri : कस्ता–सीतापुर मार्ग पर उस समय बड़ा हादसा हो गया जब दो मोटरसाइकिलें आमने-सामने भिड़ गईं। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने सभी घायलों को मितौली स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जानकारी के मुताबिक, उमरापुर निवासी रवि शर्मा अपनी पत्नी रोशनी और दो बच्चों के साथ अपने बहनोई के घर महोली (जिला सीतापुर) जा रहे थे। इसी दौरान सामने से राजकुमार और पुनीत, निवासी शहरोई (सीतापुर), अपने रिश्तेदारों के यहां शहीदपुर जा रहे थे।

कल्लिया गांव के पास दोनों मोटरसाइकिलें आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं और चार लोग गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़े। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ मौके पर जुट गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किए जाने की तैयारी की जा रही है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

दुर्घटना की खबर जैसे ही गांवों तक पहुंची, घायलों के परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन अस्पताल पहुंच गए। फिलहाल डॉक्टरों ने घायलों की हालत नाजुक बताई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें