
- पहचान होने के बाद हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस, फोरेंसिक टीम ने जुटाए अहम सुराग
Gola Gokarnanath, Lakhimpur : हैदराबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब छितौनिया, बेहड़ा और कैथोला गांवों के बीच सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में बोरे में बंद अधजला शव पाया गया। राहगीरों ने जब जली हुई बदबू के साथ बोरा देखा तो इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई और पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
सूचना पर सीओ रमेश कुमार तिवारी, थाना प्रभारी सुनील मलिक पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से कई महत्वपूर्ण सैंपल एकत्र किए। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई कि युवक की हत्या कर शव को बोरे में भरकर पेट्रोल डालकर जलाया गया है।
जांच के दौरान पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिशें तेज कीं। कुछ ही घंटों बाद मृतक की पहचान सोहेल खान (30) पुत्र फारूक, निवासी मोहल्ला वीरेंद्र नगर कॉलोनी के रूप में हुई। पहचान उसके भाई सुएब ने की। परिवारजनों के अनुसार सोहेल सोमवार की शाम घर से किसी काम से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश की, पर उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ मिला।
अचानक हुए इस खुलासे से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
थाना प्रभारी सुनील मलिक ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। मृतक के मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल और उसके संपर्क में आए लोगों की जानकारी निकाली जा रही है। कई टीमें अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही हैं।
सीओ रमेश कुमार तिवारी ने कहा कि यह हत्या का संगीन मामला है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर कई अहम तथ्य सामने आने की उम्मीद है।
घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। लोग दिनदहाड़े हुई इस क्रूर वारदात से भयभीत हैं और पुलिस से जल्द खुलासे की मांग कर रहे हैं।












