Lakhimpur : गुजरात एटीएस की टीम सिंगाही पहुंची, आतंकी गतिविधियों में गिरफ्तार सुहेल के परिजनों से डेढ़ घंटे पूछताछ

  • घर के बाहर जुटी भीड़, पुलिस ने लगाया घेरा; परिजनों से पुराने कपड़े और उर्दू लिखित कपड़ा भी जब्त करने की जानकारी

Lakhimpur Kheri : लखीमपुर खीरी का सिंगाही कस्बा शनिवार को उस समय सुर्खियों में आ गया, जब गुजरात एटीएस की एक टीम अचानक वार्ड नंबर एक मोहल्ला झाला पहुंची। टीम गुजरात में आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार सुहेल के घर जाकर परिजनों से गहन पूछताछ करने पहुंची थी। एटीएस का पूरा अभियान करीब एक घंटे, तीस मिनट से तक चला, जिसके दौरान इलाके में अफरा-तफरी जैसी स्थिति बनी रही।

सुहेल के घर में डेढ़ घंटे चली पूछताछ

एटीएस टीम सीधे सुहेल के आवास में दाखिल हुई और उसके पिता एवं अन्य परिजनों से लगातार सवाल-जवाब किए। पूछताछ करीब 1 घंटे 32 मिनट तक चली। टीम ने घर से कुछ पुराने ऊनी कपड़े भी अपने साथ ले लिए।

सुहेल के छोटे भाई वसीम ने बताया कि अधिकारियों ने घर से एक काला कपड़ा भी लिया, जिस पर उर्दू में ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मद रसूलुल्लाह (कलमा) लिखा हुआ था। साथ ही उसके ऊनी कपड़े भी लेकर साथ गए है। पूछताछ के बाद टीम बिना किसी सार्वजनिक बयान के वापस लौट गई।

एटीएस की मौजूदगी की खबर फैलते ही जुटी भीड़

कस्बे में जैसे ही एटीएस टीम के पहुंचने की जानकारी फैली, सुहेल के घर के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। हालाँकि, पुलिस ने भीड़ को घर के बाहर ही रोक दिया और किसी को भी नज़दीक जाने की अनुमति नहीं दी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय पुलिस लगातार गश्त करती रही।

स्थानीय पुलिस ने दिया पूरा सहयोग

पूरे अभियान के दौरान सिंगाही थाने की पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही। अधिकारियों ने एटीएस टीम को सुरक्षा घेरा प्रदान किया और इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखी।

परिजनों ने मीडिया से दूरी बनाई

पूछताछ के बाद परिजनों ने मीडिया से सीधे तौर पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। सुहेल के पिता की तबीयत खराब बताई गई, जिसके कारण उन्होंने बातचीत टाल दी। वसीम ने केवल इतना कहा कि “कुछ पुराने कपड़े और काला कपड़ा जिस पर उर्दू में कुछ लिखा हुआ था लेकर गई है… बाकी जानकारी हमें नहीं दी गई।”

एटीएस टीम की कार्रवाई के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और जांच पूरी होने तक संयम बरतने की अपील की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें