लखीमपुर खीरी । मालपुर में गर्मी के साथ ही कई क्षेत्रों में बिजली भी परेशान करने लगी। लोगों को अघोषित बिजली कटौती के चलते क्षेत्र में आए दिन लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था वही समय से बिजली न मिलने का कारण व्यापार दिन पर दिन चौपट होता जा रहा था। बिजुआ क्षेत्र के पड़रिया तुला कस्बे में दिन पर दिन बिजली की समस्या बनी रहती थी। लोगों की समस्या को देखते हुए टाटा पावर की टीम ने पड़रिया तुला कस्बे का निरीक्षण किया जिसके बाद पड़रिया तुला कस्बे में सोलर प्लांट का निर्माण कराया गया।
सोलर प्लांट चलने के बाद कस्बे वासियों में खुशी का माहौल दिखाई दिया। पड़रिया कस्बा निवासी ललित गुप्ता ने बताया कि पहले हम चक्की डीजल से चलाया करते थे जिससे प्रदूषण को लेकर भी काफी दिक्कत होती रहती थी साथ अधिक खर्च में कम आमदनी हो पाती थी पडरिया कस्बे में टाटा पावर का प्लांट लगने के बाद अब चक्की सौर ऊर्जा कनेक्शन से चलाते हैं जिससे डीजल से कम खर्च में अधिक मुनाफा मिल रहा है। वहीं स्टेट हेड सुबोध दीक्षित ने बताया कि हमारा लक्ष्य हर घर में रोशनी हो साथ ही लोगों को समय पर बिजली उपलब्ध हो जिससे व्यापार में लाभ हो। तथा छोटे दुकानदारों को भी समुचित व्यवस्था के साथ बिजली उपलब्ध कराई जाए।