Lakhimpur : दुकान का ताला तोड़कर सामान व नगदी चोरी, विरोध पर धमकी

Isanagar Kheri, Lakhimpur : थाना खमरिया क्षेत्र के ऐरा गांव में दुकान का ताला तोड़कर चोरी और मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता सुशीला देवी पत्नी सुशील कुमार भार्गव निवासी ऐरा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 22/23 सितंबर की रात गांव के ही सुशील कुमार, अशोक कुमार पुत्र अर्जुन भार्गव ने उसकी दुकान का ताला तोड़कर सामान व करीब दस हजार रुपये नगदी उठा ली। जब उसने इस बारे में दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए गले से पकड़कर मारने-पीटने की कोशिश की और धमकी दी कि “अगर रिपोर्ट लिखाई तो जान से मार देंगे।” मामले में थाना खमरिया प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश राय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें