
Lakhimpur Kheri : लखीमपुर खीरी: जिले के राजापुर क्षेत्र में एक बैंक शाखा में व्यापारी के साथ कथित धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता हरिशंकर गुप्ता उर्फ हेमन्त ने थाना कोतवाली सदर में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायतकर्ता का आरोप:
हरिशंकर गुप्ता का कहना है कि उन्होंने अपने छोटे भाई के विवाह के लिए धन की आवश्यकता के चलते अपनी सोने की चैन (वजन 27.48 ग्राम) बैंक में गिरवी रखी थी। बैंक द्वारा चेकिंग के बाद उन्हें 1,23,621/- रुपए का लोन उनके खाते में ट्रांसफर किया गया। इसके बाद प्रार्थी ने अपने भाई ऋषभ गुप्ता के खाते में 1,22,143/- रुपए ट्रांसफर किए। सोने की जाँच राजकुमार रस्तोगी (श्री नारायण ज्वैलर्स, लखीमपुर) ने की थी।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि जब उन्होंने अपनी चैन छुड़ाने के लिए बैंक शाखा गए, तो कर्मचारियों ने उनका सामना टाल-मटोल और बहाना बनाकर किया। प्रार्थी ने दावा किया कि गिरवी रखे गए पैकेट में हेराफेरी की गई थी। पैकेट में चुम्बक चिपक हुआ था, जबकि गिरवी रखे समय ऐसा नहीं था। उन्होंने बैंक अधिकारियों और आरबीआई को ईमेल भी किया, लेकिन उनकी चैन वापस नहीं की गई। वर्तमान में चैन की कीमत लगभग 2,60,000/- रुपए है।
शिकायत में आरोपी बैंक कर्मचारी:
शिकायत में नामजद बैंक कर्मचारियों में फैज अब्बास गोल्डलोन (आर.एम.), सचिन सिंह (बी.ओ.एस.एम.), गरिमा सचदेवा (ए.सी.एम.), सौरभ मिश्रा (शाखा प्रबंधक), राज कुमार रस्तोगी (वैलुवर), गोविन्द गुप्ता और आदित्य त्रिपाठी शामिल हैं। शिकायतकर्ता का आरोप है कि कर्मचारियों ने उनकी चैन बदलकर उसे हड़पने की कोशिश की और लोन जमा करने के लिए दबाव बनाया। साथ ही, प्रार्थी ने यह भी आरोप लगाया कि बैंक ने उसके भाई के खाते से 26,191/- रुपए जबरदस्ती काट लिए और खाता माइनस कर दिया।
पुलिस कार्यवाही:
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के लिए उपनिरीक्षक संचित यादव को निर्देशित किया है। शिकायतकर्ता ने उल्लेख किया कि पहले भी उन्होंने घटना की शिकायत एसपी और मुख्यमंत्री उ.प्र. लखनऊ से ऑनलाइन पोर्टल पर की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
शिकायतकर्ता की मांग:
हरिशंकर गुप्ता ने पुलिस से मांग की है कि उनकी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उनकी गिरवी सोने की चैन लौटाई जाए।










