
Gola Gokarnanath, Lakhimpur : थाना गोला पुलिस ने गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं और पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश कर रही थी। पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी के आदेश पर, अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गोला अवसर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सुहैल उर्फ कालू पुत्र मोहम्मद अहमद उम्र 27 वर्ष और नफीस पुत्र निसार अहमद (उम्र 39 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम मुड़गुना, थाना गोला खीरी शामिल हैं। पुलिस ने इन्हें 11 सितंबर को दोपहर लगभग 12 बजे ग्राम मुड़गुना के पोखरे के पास से दबोचा।
पुलिस जांच में सामने आया कि सुहैल पर कई मुकदमे दर्ज हैं। उस पर गोवध निवारण, चोरी, पशु क्रूरता, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट जैसे मामलों में कार्रवाई हो चुकी है। इसी प्रकार नफीस का भी लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ पशु क्रूरता, ठगी-धोखाधड़ी, चोरी और गैंगस्टर एक्ट समेत कई मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों के आपराधिक नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है और आगे की जांच में अन्य नाम भी सामने आ सकते हैं। गोला पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि दोनों आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे और लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
ये भी पढ़ें: Jalaun : तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल
Hardoi : कुल्हाड़ी से गला रेतकर पति ने की पत्नी की हत्या, बेटी घायल