लखीमपुर : बरसात से पहले दुरुस्त होगा गोला गोकर्णनाथ नगर, नहीं होगा जल निकासी और पेयजल का संकट

  • नालों की तलीझाड़ सफाई और 7 नए नालों का निर्माण,
  • 11 स्थानों पर लगेगा समरसेबल”

गोला गोकर्णनाथ,लखीमपुर। नगर पालिका परिषद की हाल ही में संपन्न हुई बोर्ड बैठक में आगामी बरसात को देखते हुए नगर की जलभराव व स्वच्छ पेयजल संकट जैसी समस्याओं के समाधान हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला ‘रिंकू’ ने स्पष्ट किया कि इस बार बारिश से पहले नालों की तलीझाड़ सफाई कराई जाएगी और शहर की जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।

इन स्थानों पर होंगे नए नालों के निर्माण

बैठक में तय किया गया कि नगर के सात प्रमुख क्षेत्रों में नए नालों का निर्माण कराया जाएगा, जो इस प्रकार हैं:

अलीगंज रोड: मेला मैदान के दूसरे गेट के सामने गोस्वामी गारमेंट्स से सेठी की पुलिया तक

मंगला देवी मंदिर मार्ग: मंदिर से पवन महेश्वरी के मकान तक

विकास चौराहा: से बाबछ टेलर तक

गौशाला गेट: से प्रेमचंद तिवारी के मकान तक

गौशाला गेट से: गुरुनानक कन्या इंटर कॉलेज होते हुए महर्षि वाल्मीकि द्वार तक

लक्ष्मीनगर कॉलोनी: में दो स्थानों पर — राम खिलावन के मकान से रामू मिश्रा के मकान तक और रहमुन निशा के मकान से वसीम खान के मकान तक

इन सभी निर्माण कार्यों को आगामी एक माह के भीतर पूर्ण करने का निर्णय लिया गया है।

पेयजल संकट के समाधान हेतु 11 स्थानों पर समरसेबल लगेंगे

नगर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए 11 स्थानों पर समरसेबल पंप लगाने का निर्णय भी लिया गया। ये स्थान हैं:
मंगला देवी मंदिर, निरंकारी सत्संग भवन, गुरुद्वारा, ईदगाह,रोडवेज बस स्टैंड,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,कांशीराम आवास कॉलोनी, नीलकंठ मैदान,सदर चौराहा,मुक्तिधाम,नगर पालिका परिषद पुस्तकालय

पालिका अध्यक्ष का वक्तव्य

बैठक को संबोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा, “नगर की सबसे बड़ी समस्याएं जलभराव और स्वच्छ पेयजल की हैं। इस बार नगर वासियों को दोनों ही समस्याओं से राहत दिलाने के लिए समयबद्ध ढंग से कार्य शुरू किया जा रहा है।”

शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

बोर्ड बैठक के समापन पर हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में सभी सभासद, अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे