लखीमपुर खीरी । पसगवां के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बड़ी लापरवाही से विद्यालय में पढ़ने वाली बालिका विद्यालय की चारदीवारी फांद कर वहां पर भाग निकली जो भटकते भटकते मोहद्दीनपुर गांव पहुंची वहां से ग्रामीणों के द्वारा परिजनों को सूचना दी गई जिसके बाद परिजन अपनी बेटी को अपने घर लिए गए । जानकारी के अनुसार बनकागांव निवासी इस्लाम की 12 वर्षीय पुत्री ओमेएमेन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पसगवाॖॅ में कक्षा 6 की छात्रा है। बालिका ने बताया है कि विद्यालय की अध्यापिका रोजाना उसकी पिटाई करती हैं बुरी तरह तरह पीटने के कारण उसके कान में काफी चोट आ गई जिसके बाद उसने वहां से भागने का मन बना लिया बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 8:00 बजे छात्राओं की मदद से वह चहारदीवारी से कूदकर वहां से भाग निकली।
बालिका के पिता इस्लाम ने बताया है कि ग्रामीणों द्वारा सूचना देकर बताया गया कि उसके बेटी विद्यालय से भागकर मोहद्दीनपुर गांव में है। विद्यालय की लापरवाही के कारण आज मेरी बेटी के साथ बड़ी घटना हो सकती थी। इस्लाम ने बताया है कि विद्यालय प्रशाशन इतनी बड़ी घटना उससे छुपाता रहा। घटना के बाद उसने विद्यालय फोन किया और कहा कि उसकी बेटी से बात करा दी जाए तब विद्यालय प्रशासन द्वारा किसी दूसरी बालिका से उसकी बात कराई गई और विद्यालय से उसे यह नहीं बताया गया कि उसकी बेटी यहां से चली गई है। और उस पर ही आरोप लगाते रहे कि वह विद्यालय से अपनी बेटी को ले गया है। जब इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद गौतम से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उनका फोन रिसीव नही हुआ।