Lakhimpur : खमरिया में दहेज प्रताड़ना के चार मामले दर्ज

  • तयशुदा शादी टूटी, विवाहिता को पीटा, पत्नी निकाली और दूसरी शादी की तैयारी

Isanagar, Lakhimpur Kheri : खमरिया थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न के चार अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। सभी मामलों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तयशुदा शादी से इंकार, 4 पर केस

त्रिकोलिया निवासी नसीर अहमद ने बेटी की शादी बेहटा गांव के मुस्तकीम पुत्र फारुख से तय की थी। गोद भराई भी हो चुकी थी। आरोप है कि मुस्तकीम, उसके पिता, मां और बहन ने अतिरिक्त दहेज की मांग कर रिश्ता तोड़ दिया। पुलिस ने चारों के खिलाफ दहेज एक्ट में केस दर्ज किया है।

मायके में रह रही विवाहिता से मारपीट

मोहम्मदापुर गांव की मुकुंदा पति से विवाद के चलते मायके में रह रही थी। आरोप है कि चाचा रामू और चाची ने उसे घर से निकालने की कोशिश की और विरोध करने पर पीट दिया। दोनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पत्नी को निकालकर दूसरी शादी की तैयारी

हरदासपुर गांव के कमलकिशोर और उसकी मां ने पत्नी शिवानी से तीन लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग की। मांग पूरी न होने पर शिवानी को घर से निकाल दिया। आरोप है कि कमलकिशोर ने दूसरी शादी के लिए मटेहनी गांव में गोद भराई की रस्म भी पूरी कर ली। पुलिस ने पति व सास पर मुकदमा दर्ज किया है।

6 साल से दहेज की मांग, विवाहिता घर से निकाली

सुजावलपुर गांव की सावित्री का आरोप है कि पति उत्तम, सास विनीता, चचिया ससुर चंद्रिका प्रसाद और फुफिया ससुर मौजीलाल छह साल से अतिरिक्त दहेज की मांग करते रहे। हाल ही में चारों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया और जेवर-कपड़े छीन लिए। पुलिस ने चारों पर दहेज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश राय ने बताया कि सभी मामलों में मुकदमे दर्ज कर जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें