
गोला गोकर्णनाथ, Lakhimpur : शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में सेपक टाकरा एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खेल प्रेमियों और युवा खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विधायक अमन गिरी के चाचा धर्मेंद्र गिरी ‘मोंटी’ ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सेपक टाकरा अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष पहचान बना चुका है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही लखीमपुर जिले में इस खेल की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी।
समारोह में पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व जिला सेपक टाकरा अध्यक्ष राजेंद्र कुमार, उत्तर प्रदेश सेपक टाकरा एसोसिएशन के संयुक्त सचिव तान सिंह, धर्मेंद्र गिरी मोंटी, राजन साहनी, प्रदीप खितौलिया एवं मनोज गुप्ता को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही शहर के पत्रकार डॉ. अविनाश वर्मा और कामता सिंह को भी खेल जगत में सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।
इस मौके पर खिलाड़ियों, समाजसेवियों और गणमान्य नागरिकों ने खेल को और अधिक बढ़ावा देने का संकल्प लिया। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस से सेवानिवृत्त एवं एसोसिएशन के प्रदेश संयुक्त सचिव तान सिंह ने कहा कि इस प्रकार के सम्मान समारोह से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है और वे बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित होते हैं।
समारोह में धर्मेंद्र सिंह (प्रचार मंत्री, जिला कमेटी), सदस्य धरम सिंह, राष्ट्रीय अंपायर अरविंद, राष्ट्रीय खिलाड़ी आदित्य कुमार, समाजसेवी अशोक सक्सेना, आशीष बाजपेई समेत बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: बिहार के ज्योतिषी ने दी थी मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी, नोएडा से गिरफ्तार
Amethi : पुलिस बता रही दुर्घटना में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप