
लखीमपुर: सावन माह में लगने वाले बाबा भूतनाथ मेले को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शनिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर के आसपास स्थित प्रसाद दुकानों का औचक निरीक्षण किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. विश्राम रावत के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई के दौरान दुकानों पर बिक रहे प्रसाद की गुणवत्ता, साफ-सफाई, हाइजीनिक पैकिंग एवं भंडारण की स्थिति का बारीकी से परीक्षण किया गया। टीम ने पाया कि कुछ दुकानों पर साफ-सफाई में लापरवाही बरती जा रही थी।
जिस पर संबंधित दुकानदारों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए और चेतावनी भी दी गई कि भविष्य में नियमों की अनदेखी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डॉ. रावत ने कहा, “सावन में लाखों शिवभक्त बाबा भूतनाथ मंदिर में दर्शन को आते हैं। ऐसे में यह सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है कि उन्हें शुद्ध और सुरक्षित प्रसाद ही मिले। श्रद्धा के साथ स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।” निरीक्षण अभियान के दौरान टीम ने दुकानदारों को मानकों के अनुरूप प्रसाद तैयार करने, हाथ धोकर काम करने, ढके हुए बर्तनों में सामग्री रखने तथा एक्सपायरी सामान से बचने जैसे जरूरी सुझाव भी दिए।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे प्रसाद या खाद्य सामग्री खरीदते समय उसकी स्वच्छता और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। किसी भी प्रकार की लापरवाही या संदिग्ध स्थिति की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें।
ये भी पढ़ें:
काशी में बोले पीएम मोदी : भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा
https://bhaskardigital.com/pm-modi-said-in-kashi-whoever-attacks-india-will-not-survive-even-in-hell/
गवाह बोला- ‘सीएम योगी को भी फंसाने का था दबाव’, मालेगांव ब्लास्ट मामले में एक और बड़ा खुलासा
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-pressure-to-implicate-cm-yogi-too/