
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर: प्रदेश सरकार की ओर से बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए राहत सहायता वितरण कार्यक्रम का आयोजन नगर के तहसील परिसर में किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक अमन गिरी ने स्वयं राहत सामग्री वितरित की और पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर संकट की घड़ी में आमजन के साथ खड़ी है।
विधायक अमन गिरी मौके पर पहुंचे और बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने वहां मौजूद एसडीएम युगांतर त्रिपाठी और तहसीलदार भीमचंद्र से बात कर निर्देश दिया कि पीड़ितों की समस्याओं का शीघ्र समाधान कराया जाए।
उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी आपदाओं से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह सजग है और प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी जरूरतमंद को राहत से वंचित न रखा जाए।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने अधिवक्ताओं एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ एक बैठक भी की, जिसमें स्थानीय विकास, कानूनी सहायता और प्रशासनिक सुधारों को लेकर चर्चा हुई।
इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी सरकार की ओर से मिल रही मदद की सराहना की और विधायक को क्षेत्र की अन्य समस्याओं से अवगत कराया।
कार्यक्रम में एसडीएम युगांतर त्रिपाठी, तहसीलदार भीमचंद्र, के.के. शुक्ला गुरुजी, राकेश वर्मा, संतकुमार भारती, रामकुमार गौतम, गोला देहात प्रधान राजेश गिरी, पूर्व प्रधान शेरू वर्मा, आशीष मिश्रा, महेंद्र शर्मा, अचल श्रीवास्तव, अमित मिश्रा समेत अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: बहराइच: खुटेहना की सहकारी समिति बदहाल, मरम्मत की मांग
बहराइच: सड़क की उपेक्षा से सड़क हादसों का खतरा, ग्रामीणों ने प्रशासन से की शिकायत