लखीमपुर : कुंभी ब्लॉक में एफएलएन और एनसीईआरटी प्रशिक्षण संपन्न

  • शिक्षकों को दी गई नवाचारपूर्ण शिक्षण विधियों की जानकारी

गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर। ब्लॉक संसाधन केंद्र कंजा में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत आयोजित एफएलएन/एनसीईआरटी प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का गुरुवार को सफल समापन हो गया। प्रशिक्षण का संचालन खंड शिक्षा अधिकारी श्रीराम के मार्गदर्शन में किया गया। इस चरण में कुल 50-50 शिक्षकों के दो समूहों ने भाग लिया। जानकारी के अनुसार, ब्लॉक क्षेत्र के 300 शिक्षकों को कुल छह चरणों में प्रशिक्षित किया जाना प्रस्तावित है। पांच दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को बुनियादी भाषा एवं गणना ज्ञान के साथ-साथ एनसीईआरटी की नई शिक्षण पद्धतियों से अवगत कराया गया।

सुगमकर्ताओं में हिमांशु वर्मा, विनोद कुमार गौतम, आदेश शुक्ला एवं गुरबक्श सिंह द्वारा वीणा-1, गणित मेला, संतूर (कक्षा-3) जैसी पुस्तकों के पाठों की विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त, शिक्षकों को ‘संशोधित निपुण लक्ष्य’, ‘आधारशिला क्रियान्वयन मार्गदर्शिका’, ‘प्रगति पत्रक भरने की विधि’, चार-खंडीय पद्धति, जीआरआर मॉडल (क्रमिक उत्तरदायित्व), तथा ‘भारतीय ज्ञान प्रणाली’ (IKS) पर भी गहन जानकारी दी गई। शिक्षकों को विशेष रूप से यह बताया गया कि बच्चों में सीखने की रुचि कैसे उत्पन्न की जाए, और कक्षा में खेल, कहानी व गतिविधि आधारित शिक्षण को किस प्रकार अपनाया जा सकता है। तकनीकी सहयोग विकास वर्मा और नवनीत वर्मा द्वारा प्रदान किया गया। समापन अवसर पर उपस्थित सभी शिक्षकों ने सक्रिय सहभागिता के साथ कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया।

यह भी पढ़ें: शिमला : भारी बारिश से हिमाचल में तबाही, PWD को अकेले 1,444 करोड़ का नुकसान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें