सिंगाही खीरी। कस्बे के इकलौते राजा प्रताप इंटर कॉलेज में यूपी इलाहाबाद बोर्ड की प्रथम पाली की हाई स्कूल व द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा बोर्ड के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुभारंभ किया गया। प्रथम पाली में हाई स्कूल द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया दोनों पाली की परीक्षा में 92 छात्राओं ने भाग नहीं लिया और परीक्षा में अनुपस्थित रहे।
कस्बे के इकलौते राजा प्रताप इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड इलाहाबाद के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा का आज शुभारंभ हो गया। हाई स्कूल की परीक्षा में 619 बच्चे शामिल होने थे लेकिन 22 बच्चों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया कुल 557 परीक्षार्थी हाई स्कूल की परीक्षा में बैठे।
कॉलेज में इंटरमीडिएट द्वितीय पाली की परीक्षा मे छात्र-छात्राओं की संख्या 611थी। जिसमें 541 परीक्षार्थियों ने भाग लिया 70 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। यूपी बोर्ड इलाहाबाद की परीक्षा में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कॉलेज के स्टाफ ने छात्र-छात्राओं की जमकर तलाशी ली और कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा का शुभारंभ किया गया है। वही सिंगाही पुलिस की बेहद लापरवाही देखने को मिली है। यूपी बोर्ड इलाहाबाद की प्रथम पाली की परीक्षा में मात्र कॉलेज गेट पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात दो होमगार्ड नजर आए जिसकी सोशल मीडिया पर खबर चली उसके बाद थाना अध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह द्वितीय पाली में अपने दल बल के साथ मौके पर कॉलेज गेट पर पहुंच गए।