लखीमपुर खीरी। मितौली थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव में जमीनी विवाद के चलते बुधवार की सुबह दबंगो ने मकान की पक्की दीवार गिरा दी। पीड़ितों ने थाने पहुँचकर मामले की शिकायत की है। काफी समय से दीवार को लेकर दोनों पक्षों के बीच चल रहा था। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है।
टूटी हुई दीवार, व थाने में शिकायत करने पहुंचे पीड़ित पक्ष के लोग।
थाना क्षेत्र के तेंदुआ गाँव मे जमीनी विवाद के चलते पक्की दीवार गिरा दी गयी। पीड़ित हेमसिंह ने दी तहरीर मे बताया कि उसकी पुश्तैनी जमीन से जबरन रास्ता निकालने के चलते बुधवार की सुबह करीब 3 बजे गाँव के ही वेद प्रकाश उर्फ मोनू, भानुप्रतापपुर, प्रमोद सिंह, श्रवण सिंह, मिथिलेश सिंह,अनुराग सिंह आदि ने साथ में मिलकर गाली गलौज करते हुए ईंट पत्थर आदि घर मे फेंकते हुए जबरन दीवार गिरा दी है। पीड़ितों का आरोप है प्राशासन द्वारा यथा स्थिति बनाये रखने के आदेश को दरकिनार करते हुए। दीवार को गिरा कर धमकियां दी हैं।
वर्जन
थाना प्रभारी आलोक धीमान ने बताया मामला संज्ञान में आया है। पुरानी जमीनी विवाद चल रहा था कल दीवार बनायी गयी थी जिसको विपक्षियों ने गाली गलौज करते हुए तोड़ दिया है। पीड़ित की तहरीर को लेकर कार्यवाही की जा रही है।