Lakhimpur: खाद के लिए किसान परेशान, तीन दिन से नहीं मिली यूरिया

  • प्रशासनिक मौजूदगी के बिना नहीं होगी बिक्री
  • 600 बोरी खाद के लिए जुटे 400 किसान,
  • मशीन खराबी और सुरक्षा बल की गैरमौजूदगी बनी बाधा

Lakhimpur: बांकेगंज चौकी क्षेत्र अंतर्गत बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी-फैक्स ग्रांट नंबर-10) पर खाद वितरण में लेटलतीफी से किसानों में जबरदस्त नाराज़गी है। समिति पर यूरिया खाद का स्टॉक पहुंच चुका है, लेकिन पिछले तीन दिनों से वितरण शुरू नहीं हो सका। शनिवार से लाइन लगाकर खड़े किसानों को सोमवार तक खाली हाथ लौटना पड़ा।

क्षेत्र के तिलकपुर गांव निवासी किसान छत्रपाल ने बताया, “शुक्रवार को ही समिति में खाद आ गई थी। हम लोग शनिवार को खाद लेने पहुंचे, लेकिन तब से लेकर अब तक सिर्फ मशीनें खराब होने और प्रशासनिक मौजूदगी का इंतज़ार करने की बात कही जा रही है। पहले भी कई बार खाद का वितरण हुआ है लेकिन कभी अफसरों की मौजूदगी जरूरी नहीं रही। इस बार क्या बदला है?”

समिति के प्रबंध निदेशक शिवपाल वर्मा ने बताया कि, “मेरे पास 600 बोरी खाद उपलब्ध है, और करीब 400 किसान खाद लेने के लिए आ चुके हैं। मशीन में कुछ तकनीकी दिक्कत जरूर रही, लेकिन बड़ी भीड़ को देखते हुए अब प्रशासन की मौजूदगी के बिना खाद देना संभव नहीं है।”

शिवपाल वर्मा ने बताया कि खाद वितरण के लिए पुलिस सहायता की आवश्यकता है। जब इस संबंध में स्थानीय चौकी प्रभारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि “अभी मोहर्रम की ड्यूटी के चलते हमारी तैनाती कुकरा क्षेत्र में है। जब पुलिस बल उपलब्ध होगा, तभी खाद वितरण शुरू हो सकेगा।”

खाद के लिए लंबी लाइनों में खड़े किसानों को उमस और धूप में परेशानी उठानी पड़ रही है। किसानो ने बताया कि वे हर बार सुबह से दोपहर तक इंतज़ार करते हैं, लेकिन बिना कोई सूचना दिए उन्हें यह कहकर टरका दिया जाता है कि “आज भी नहीं मिलेगा”।

स्थानीय किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द खाद वितरण की व्यवस्था की जाए, अन्यथा उनकी फसल प्रभावित होगी। उनका कहना है कि एक ओर खेतों में सिंचाई का समय चल रहा है, वहीं खाद न मिलने से फसल का विकास रुक रहा है।

ये भी पढ़ें:

मुहर्रम के जुलूस में भारी बवाल : इन राज्यों में भिड़ंत, कई घायल, बढ़ाई गई सुरक्षा
https://bhaskardigital.com/huge-uproar-in-muharram-procession-clashes-in-these-states-many-injured-security-beefed-up/

जालौन में कागज फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक
https://bhaskardigital.com/fire-broke-out-in-a-paper-factory-in-jalaun-goods-worth-lakhs-burnt-to-ashes/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत