
- बीकेयू पदाधिकारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, दो दिन में समाधान का आश्वासन
Gola Gokarnanath, Lakhimpur : गोला–कुकरा मार्ग की बंदी को लेकर क्षेत्र के किसानों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। इसी मुद्दे को लेकर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के पदाधिकारियों ने लखीमपुर पहुंचकर जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को ज्ञापन सौंपा और मार्ग को चालू रखने की मांग उठाई।
जिला अध्यक्ष कुलवंत सिंह जोशन ने बताया कि यदि इस मार्ग की पुलिया बंद कर निर्माण कार्य शुरू किया जाता है, तो किसानों को गोला चीनी मिल तक पहुंचने में 25 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ेगा। इससे डीजल खर्च में भारी वृद्धि होगी और गन्ना सप्लाई प्रभावित हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मार्ग से लगभग 40 गांवों के किसान प्रतिदिन गन्ना लेकर गोला फैक्ट्री पहुंचते हैं, ऐसे में पुलिया बंद होने पर किसानों के सामने गंभीर संकट खड़ा हो जाएगा।
किसान नेताओं ने मांग की कि पुलिया निर्माण कार्य को कम से कम तीन माह आगे बढ़ाया जाए, ताकि इस अवधि में क्षेत्र का अधिकांश गन्ना चीनी मिल तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि बिना वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराए सड़क बंद करना पूरी तरह अनुचित है और इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि वह लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर दो दिन के भीतर समाधान निकालने का प्रयास करेंगी।
इधर गोला–कुकरा मार्ग बंदी का मुद्दा लगातार गरमाता जा रहा है। किसान संगठन लामबंद हो रहे हैं और आंदोलन की तैयारी तेज कर दी गई है। क्षेत्र में इस मुद्दे को लेकर चर्चा जोरों पर है।










