Lakhimpur: इटकुटी गांव में फर्जी विद्यालय का भंडाफोड़, बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़!

  • खंड शिक्षा अधिकारी से कार्रवाई की मांग, संचालक पर कूटरचित प्रमाण पत्र देने का आरोप!

Lakhimpur: शिक्षा जैसे पवित्र क्षेत्र को कलंकित करने वाला एक चौंकाने वाला मामला विकास क्षेत्र बिजुआ के ग्राम पंचायत इटकुटी से सामने आया है, जहाँ वर्षों से एक फर्जी विद्यालय “माँ शारदे विद्या मंदिर, इटकुटी (मिस्टूटांडा बाजार मार्ग)” के नाम पर न सिर्फ क्षेत्रीय छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, बल्कि शासन-प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर अवैध तरीके से शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी बांटे जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह विद्यालय न तो शासन से मान्यता प्राप्त है और न ही यहां कार्यरत शिक्षक आवश्यक शैक्षणिक योग्यताओं से युक्त हैं। इसके बावजूद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं और छात्रों को फर्जी तरीके से टी.सी. (स्थानांतरण प्रमाण पत्र) जारी किए जा रहे हैं।

इस मामले को उजागर करते हुए ग्राम इटकुटी निवासी तिलक सिंह पुत्र बनवारी ने खंड शिक्षा अधिकारी, विकास क्षेत्र बिजुआ को एक प्रार्थना पत्र सौंपकर फर्जी विद्यालय के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई और तत्काल प्रभाव से विद्यालय को बंद कराने की मांग की है। प्रार्थी का कहना है कि विद्यालय संचालक नरेश सिंह पुत्र व्रजलाल अयोग्य शिक्षकों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दिलवाकर कूटरचित प्रमाणपत्र जारी कर रहे हैं, जिससे न केवल बच्चों का शैक्षिक भविष्य खतरे में है, बल्कि क्षेत्रीय अभिभावकों का आर्थिक और मानसिक शोषण भी हो रहा है।

प्रार्थना पत्र में यह भी उल्लेख है कि संचालक शिक्षा विभाग और शासन की छवि को धूमिल कर रहा है तथा लंबे समय से यह फर्जीवाड़ा चल रहा है, जिस पर अब तक कोई कठोर प्रशासनिक कदम नहीं उठाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब यह सवाल उठने लगे हैं कि आखिर शिक्षा विभाग की निगरानी व्यवस्था कहाँ विफल रही?

स्थानीय अभिभावकों और जागरूक नागरिकों ने भी इस प्रकरण पर गहरा रोष व्यक्त किया है और जिला प्रशासन से तत्काल जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें:

8वां वेतन आयोग कब होगा लागू, चल गया पता! जानें वेतन और पेंशन में कितनी होगी बढ़ोतरी?
https://bhaskardigital.com/when-will-the-8th-pay-commission-be-implemented-we-have-found-out-know-how-much-will-be-the-increase-in-salary-and-pension/

महराजगंज पुलिस में बड़ा फेरबदल : चार चौकी प्रभारी समेत 22 पुलिसकर्मियों का तबादला
https://bhaskardigital.com/reshuffle-in-maharajganj-police-22-policemen/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल