
- जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, राइस मिलों पर कार्रवाई और स्वास्थ्य व्यवस्था सुधार की मांग
Gola Gokarnanath, Lakhimpur : गरीब मजदूर किसान पार्टी ने जिले में हो रही धान खरीद में अनियमितताओं और किसानों के शोषण के खिलाफ आवाज़ उठाई है। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव चमनलाल एवं जिला प्रभारी कृष्ण कुमार यादव के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिलाधिकारी खीरी को सौंपा गया, जिसमें किसानों, मजदूरों और आम नागरिकों की कई गंभीर समस्याओं के समाधान की मांग की गई।
पार्टी नेताओं ने कहा कि शासन द्वारा धान का समर्थन मूल्य ₹2250 और ₹2300 प्रति क्विंटल तय किया गया है, लेकिन राइस मिल संचालक किसानों से मात्र ₹1400 से ₹1600 प्रति क्विंटल की दर पर धान खरीद रहे हैं। इससे किसानों की लागत भी नहीं निकल पा रही है। उन्होंने बताया कि मौसम की मार से सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है, फिर भी प्रशासन ने अब तक कोई सर्वे या मुआवजा वितरण नहीं कराया है।
ज्ञापन में बजाज हिंदुस्तान शुगर मिलों द्वारा किसानों का गत वर्ष का बकाया भुगतान मिल चालू होने से पहले कराने की भी मांग की गई है। साथ ही काशीराम आवास योजना के अंतर्गत बने आवासों का पात्र गरीबों को शीघ्र आवंटन करने और जनपद की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने की मांग उठाई गई। पार्टी ने यह भी कहा कि जिले में हृदय रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति तत्काल की जाए, ताकि गंभीर मरीजों को समय पर उपचार मिल सके।