लखीमपुर : यज्ञ आयोजन में निकली रैली के दौरान पिकअप की टक्कर से तंबू ढहा, दो पक्षों में विवाद, युवक घायल

निघासन, खीरी। ओरीपुरवा गांव में सोमवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर निकली रैली के दौरान एक डीजे सजी पिकअप यज्ञ स्थल पर लगे टेंट से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंट का गेट गिर गया। इसी घटना को लेकर रैली में शामिल लोगों और यज्ञ आयोजन से जुड़े ग्रामीणों के बीच विवाद गहरा गया और देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया।

दरअसल, ओरीपुरवा गांव स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में संकटा महाराज के पावन स्थल पर सात दिवसीय यज्ञ और भागवत गीता पाठ का आयोजन किया जा रहा था। उसी दौरान गांव के लोग बाबा साहब की जयंती पर एक शोभायात्रा और रैली निकाल रहे थे। रैली में शामिल डीजे युक्त पिकअप जैसे ही यज्ञ स्थल के पास बने अस्थायी टेंट के गेट से गुजरी, पिकअप अनियंत्रित होकर गेट से टकरा गई जिससे गेट और तंबू ढह गया।

घटना के तुरंत बाद दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई जो धीरे-धीरे मारपीट में तब्दील हो गई। इस दौरान यज्ञ स्थल पर टेंट खड़ा करने के लिए लगाया गया लोहे का पाइप एक युवक विशाल वर्मा के सिर में जा लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद अन्य ग्रामीणों और आयोजकों ने बीच-बचाव कर स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन मामला तूल पकड़ता देख पुलिस को सूचना दी गई।

घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर महेशचंद मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। घायल विशाल वर्मा को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।

इंस्पेक्टर महेशचंद ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पिकअप की टक्कर से तंबू गिरने की घटना जरूर हुई है, लेकिन मौके पर किसी भी प्रकार की मारपीट की पुष्टि नहीं हुई है। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया है और अब गांव में शांति का माहौल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर