
Lakhimpur: जनपद की बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड की चीनी मिलों — गोला गोकर्णनाथ, खम्भारखेड़ा और पलिया कला — पर किसानों का करोड़ों रुपया बकाया होने के बावजूद अब तक भुगतान नहीं हुआ है। प्रदेश की प्रमुख सचिव गन्ना एवं चीनी विकास बीना कुमारी मीणा के निर्देश पर 9 मई 2025 को गन्ना आयुक्त प्रमोद कुमार उपाध्याय द्वारा वसूली प्रमाण पत्र जारी किए गए थे, लेकिन दो माह बीतने के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई।
राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि तहसील प्रशासन, गन्ना विभाग और मिल प्रबंधन की मिलीभगत से किसानों के हक को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पेराई सत्र 2021-22 में गोला मिल पर ₹371.31 करोड़ प्लस ब्याज बकाया था। इसके लिए पहले भी नीलामी की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन संपत्ति कुर्क न होने के कारण वह निष्प्रभावी रही।
वर्मा ने दावा किया कि गोला मिल की कृषि भूमि पर मिल प्रबंधन हर साल करोड़ों की गन्ने की फसल उगा रहा है और उसका लाभ उठा रहा है, जबकि किसानों को उनके बकाया की एक भी पाई नहीं मिली। इसके अलावा सरकारी रिकॉर्ड में “ब्याज” शब्द को गलत तरीके से “प्याज” लिखा गया, जिससे भ्रम फैलाया गया और कार्रवाई टलती रही।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में किसानों का बकाया भुगतान नहीं हुआ और कुर्की की कार्रवाई प्रभावी रूप से लागू नहीं हुई तो संगठन चीनी मिल प्रांगण व गन्ना समितियों के परिसर में शांतिपूर्ण सत्याग्रह शुरू करेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र में अब न्याय के लिए गुंडागर्दी करेंगे ठाकरे ब्रदर्स, एक मंच से राज और उद्धव बोले- ‘अब नहीं बंटेंगे’
https://bhaskardigital.com/maharashtra-raj-and-uddhav-thackeray-brothers-said-to-unite-for-marathi/
सुखबीर बादल को तख्त पटना साहिब ने किया तनखैया घोषित, नहीं दिया स्पष्टीकरण
https://bhaskardigital.com/sukhbir-badal-declared-tankhaiya-by-takht-patna-sahib-did-not-give-any-explanation/