लखीमपुर । बिजुआ ब्लॉक कोतवाली भीरा क्षेत्र के ग्राम राजगढ़ निवासी रामदत्त पुत्र बाँके लाल की शादी 25 वर्ष पूर्व ग्राम डिमरोल से किरन देवी के साथ हुई थी। रामदत्त के चार बच्चे है। वो अपने परिवार के साथ अपनी ससुराल डिमरोल में रहता था। परिजन ने बताया कि रामदत्त ने अपनी पत्नी किरन देवी से कहा की वह अपने गांव व खेत देखने राजगढ़ जा रहा है जिसके बाद वह रात को घर वापस नही आया ।सुबह लगभग सात बजे जब उसका लड़का खेत देखने गया तो वहाँ पर अपने पिता को बिजुआ से अम्बरा गांव जाने वाली मध्य रास्ते पर नीम के पेड़ से लटकते हुए पाया।
हालांकि मृत्यु का कारण स्पष्ट नही हो पाया। किरन ने भीरा कोतवाली में लिखित प्रार्थना पत्र दे कर शव के पोस्टमार्टम के लिए कहा। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे हल्का नंबर चार दरोगा विपिन कुमार सिंह, कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल विशाल कुमार ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसी के साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।