लखीमपुर : जल निकासी व्यवस्था की खुली पोल, व्यापारियों संग बैठक में नाला सफाई पर दिया जोर

  • नगर में जलभराव से जागी पालिका

गोला गोकर्णनाथ (लखीमपुर)। बरसात की पहली दस्तक ने नगर की जलनिकासी व्यवस्था की पोल खोल दी। गलियों और बाजारों में जलभराव से नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू सक्रिय हुए और समस्या के स्थायी समाधान के लिए व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

मंगलवार को नगर पालिका सभागार में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में व्यापार मंडल के विभिन्न गुटों के पदाधिकारियों से सुझाव लिए गए और जलभराव की समस्या पर गंभीर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए विजय शुक्ला रिंकू ने कहा, “नगर में जलभराव वर्षों पुरानी समस्या है। इसके स्थायी समाधान हेतु नालों की तलीझाड़ सफाई और नए नालों का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। नगर की जनता और व्यापारियों का सहयोग इसमें अत्यंत आवश्यक है।”

बैठक में कंछल गुट के जिला अध्यक्ष नानक चन्द्र वर्मा ने सुझाव दिया कि नाले की सफाई से पहले व्यापक प्रचार-प्रसार हो ताकि दुकानदार पहले से तैयारी कर सकें। उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राम मोहन सोनी ने कहा कि, “साफ-सफाई की कार्यवाही समान रूप से की जानी चाहिए, किसी के साथ भेदभाव न हो।”

वहीं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अरुण ने नालों की सफाई को जलभराव का प्रमुख समाधान बताया और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।पालिका अध्यक्ष ने किया स्थलीय निरीक्षण, धीमी सफाई पर जताई चिंता।

नगर पालिका का कहना है कि 1 मई से सभी प्रमुख नालों की तलीझाड़ सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, किंतु दुकानदारों का अपेक्षित सहयोग न मिलने से कार्य में बाधा आ रही है। इसी संदर्भ में मंगलवार की सुबह पालिका अध्यक्ष ने शहर के नालों का स्थलीय निरीक्षण भी किया और सफाई की धीमी गति पर चिंता जताई। बैठक में सभी गुटों की सहभागिता, समाधान की दिशा में मजबूत कदम.

बैठक में बंसल गुट के नगर अध्यक्ष विनोद स्वर्णकार, नगर महामंत्री मुनेन्द्र पाल सिंह, जिला मंत्री राजीव सिंह, सचिव शिवम गुप्ता, जिला संगठन मंत्री अली हुसैन, उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष पारस प्रसाद मिश्र, अनस जावेद, आमिर खान सईदी, आदित्य गुप्ता, किशन सोनी और अशोक तिवारी समेत तमाम व्यापारी नेता मौजूद रहे।

यह भी पढ़े – https://dainikbhaskarup.com/war-siren-will-ring-in-244-districts-tomorrow-your-district-iincluded/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत