Lakhimpur : दिव्यांग यूनियन ने उठाई समस्याओं के समाधान की मांग, पुन धरने की चेतावनी

गोला गोकर्णनाथ, Lakhimpur: भारतीय दिव्यांग यूनियन ने ब्लॉक कुंभी गोला में बैठक कर दिव्यांगजनों की वर्षों से लंबित मांगों पर गहरी चिंता जताई। बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष विकास कुमार ने की, जिसमें बड़ी संख्या में दिव्यांगजन एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

विकास कुमार ने बताया कि यूनियन द्वारा 30 जून से 5 जुलाई तक बड़ा चौराहा स्थित इंदिरा पार्क में धरना दिया गया था। धरने को विधायक अमन गिरी, पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला ‘रिंकू’ और एसडीएम युगांतर त्रिपाठी के आश्वासन पर स्थगित किया गया था, लेकिन अब तक किसी भी मांग पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

यूनियन की प्रमुख मांगों में दिव्यांगजनों को अंत्योदय राशन कार्ड, मुद्रा ऋण, आवास योजना, आवासीय पट्टे, मंडी समितियों में आरक्षण के तहत स्थान, रोडवेज बसों में सम्मानजनक यात्रा और सरकारी अस्पतालों में अलग काउंटर शामिल हैं।

बैठक में तय किया गया कि यदि जल्द समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो यूनियन बिना अनुमति के फिर से धरना शुरू करेगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

इस मौके पर रियाजुद्दीन इदरीसी, अमित कुमार, राजेश मौर्य, नारायण, तिलकराम, हरीश, वकील, इसरार, सजेश कुमार समेत दर्जनों दिव्यांगजन मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: बिहार के ज्योतिषी ने दी थी मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी, नोएडा से गिरफ्तार

Amethi : पुलिस बता रही दुर्घटना में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें