
शादी के 6 महीने बाद हुई वारदात
लखीमपुर के थाना खीरी क्षेत्र में दहेज की मांग को लेकर एक दिव्यांग महिला की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है।मृतका की पहचान सोनी देवी (25) के रूप में हुई है। उसकी शादी 11 जून 2023 को गांव लगुचा निवासी राजेश के साथ हुई थी। सोनी दाहिने पैर से दिव्यांग थी और उसका पति राजेश भी हाथ-पैर से दिव्यांग है।मृतका के पिता अशरफी लाल ने बताया कि राजेश और उसके परिवार वाले दहेज की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था।
बुधवार शाम को उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी की नाक से खून बह रहा है और वह बोल नहीं पा रही है।जब परिवार जिला अस्पताल पहुंचा, तो पता चला कि सोनी को मृत अवस्था में लाया गया था। मृतका के पिता ने पति राजेश, ससुर सुंदरलाल, सास, जेठ संदीप और जेठानी पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है।
थाना प्रभारी विवेक उपाध्याय ने बताया कि पिता की शिकायत पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।