
Gola Gokarnanath, Lakhimpur : भारतीय दिव्यांग यूनियन गोला इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को ब्लॉक खंड कुंभी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के तहसील अध्यक्ष ने की, जिसमें बड़ी संख्या में दिव्यांगजन शामिल हुए। बैठक में दिव्यांगजनों की लंबित समस्याओं और उनके समाधान की धीमी प्रगति पर गहन चर्चा हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष ने कहा कि यूनियन द्वारा 30 जून से 5 जुलाई तक इंदिरा पार्क, बड़ा चौराहा, गोला में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया गया था। उस दौरान दिव्यांगजनों ने कई महत्वपूर्ण मांगें उठाई थीं जिनमें सभी दिव्यांगों को अंत्योदय राशन कार्ड, मुद्रा ऋण योजना, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ, भूमि के आभासी पट्टे, मंडी समितियों में आरक्षण के आधार पर टिनशेड आवंटन, रोडवेज बसों में सम्मानजनक यात्रा व्यवस्था, और सरकारी अस्पतालों में अलग काउंटर की मांग शामिल थी। उन्होंने बताया कि उस समय विधायक अमन गिरी, पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू और एसडीएम युगांतर त्रिपाठी के आश्वासन पर धरना स्थगित किया गया था, समाप्त नहीं। इसके बाद संबंधित विभागों की बैठकें हुईं, परंतु कोई ठोस समाधान सामने नहीं आया। तहसील अध्यक्ष ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि जल्द समस्याओं का निवारण नहीं हुआ, तो यूनियन किसी भी दिन बिना अनुमति के पुनः धरना शुरू करेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
बैठक में अमित कुमार, जाहिर, विजयपाल गौतम, मुख्तार अंसारी, नारायण, राजीव वर्मा, मिथिलेश, सोनू, अल्ताफ, अनिल और सर्वेश कुमार अर्कवंशी सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े : रजत बेदी का फूटा गुस्सा, बॉलीवुड को बताया संवेदनहीन और स्वार्थी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे, 400 सफाई कर्मियों का करेंगे सम्मान