
गोला गोकर्णनाथ (लखीमपुर)। भारतीय दिव्यांग यूनियन की मासिक बैठक कुंभी गोला ब्लॉक परिसर में आयोजित की गई, जिसमें दिव्यांगजनों की समस्याओं, चुनौतियों और उनके सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण पर गहन चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष विकास कुमार ने की।
बैठक में तहसील अध्यक्ष विकास कुमार ने उपस्थित दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में दिव्यांगजन समाज का अहम हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें आज भी बुनियादी सुविधाओं, शिक्षा, रोजगार, और सामाजिक सुरक्षा से वंचित रहना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि देश में करीब 2.68 करोड़ दिव्यांगजन हैं, जो कुल जनसंख्या का 2.21% हैं, परंतु नीतियों के अभाव और क्रियान्वयन की कमी के कारण उन्हें आज भी संघर्ष करना पड़ता है।
विकास कुमार ने कहा कि दिव्यांगता केवल एक शारीरिक या मानसिक स्थिति नहीं है, बल्कि यह सामाजिक और आर्थिक असमानता से जुड़ी एक गंभीर चुनौती है। समावेशी शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण की कमी, और सरकारी योजनाओं के लाभों से वंचित रहना उनकी तरक्की में सबसे बड़ी बाधाएं हैं। उन्होंने मांग की कि शासन को चाहिए कि दिव्यांगजनों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आवागमन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करे।
बैठक में यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि उनकी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी और इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से जिला प्रशासन की होगी।
बैठक में तिलकराम वर्मा, राजेश मौर्य, अमित कुमार, मिथिलेश कुमार, मायादेवी, आरती देवी, राजीव वर्मा, शंकर लाल, चांदनी और संजेश कुमार समेत कई दिव्यांगजन मौजूद रहे।
यह भी पढ़े – https://dainikbhaskarup.com/war-siren-will-ring-in-244-districts-tomorrow-your-district-iincluded/