बिजुआ खीरी। बिजुआ ब्लॉक सभागार में भारतीय दिव्यांग यूनियन की मासिक बैठक सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता कर रहे भारतीय दिव्यांग यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष रामकिशोर ने सरकार से बिंदुवार मांगे रखी और बताया कि यदि हमारी मांगे मार्च 2024 से पहले नही पूर्ण हुई तो सभी दिव्यांग भाई बहन 13 अप्रैल 2024 को अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
जो मांगे इस प्रकार है, दिव्यांग पेंशन 3000/प्रतिमाह दिया जाए व दिव्यांगजन की पेंसन श्रेणीवार लागू करे जैसे 40% से 59% दिव्यांग जन को 2500, 60% से 79% दिव्यांग जन को 3000 , 80% से 100% दिव्यांग जन को 4000 प्रतिमाह देने का प्रावधान रखें। 60% से अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांगों को अंत्योदय राशनकार्ड व पात्रता की स्थिति में आवास से लाभान्वित किया जाए। प्रत्येक दिव्यांग भाई का आयुष्यमान कार्ड बनना चाहिए। रोडवेज बसों में पास को ना मानने या बैठाने से इनकार करने वालों पर तत्काल प्रभाव से जुर्माना लगाया जाये। ( सत्यता के आधार पर)।
ट्रेन में दिव्यांग का दिव्यांग प्रमाण पत्र ही ट्रेन का पास माना जाए। प्रत्येक दिव्यांग का स्वच्छ भारत के अंतर्गत बनाये गए शौचालय का नवनिर्माण हेतु आर्थिक सहायता की जाए। शिक्षित दिव्यांग भाइयों को 3 लाख तक का गैर जमानती ऋण बिना इंट्रेस्ट रोजगार के लिए उपलब्ध कराया जाए। 12th पास दिव्यांग भाइयों को उनकी योग्यता के आधार पर सरकारी व अर्धसरकारी नौकरी उपलब्ध कराये। इन मांगों को लेकर दिव्यांगो ने विशेष बैठक की।