
लखीमपुर : नगर के साईं मैरिज लॉन में चल रही सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा में चौथे दिन कथा व्यास संजीवनी मिश्रा के श्रीमुख से राम विवाह प्रसंग की भावपूर्ण प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। कथा में भगवान श्रीराम और माता सीता के पावन विवाह प्रसंग का ऐसा मनोहारी चित्रण हुआ कि श्रोताओं की आंखें श्रद्धा और आनंद से छलक पड़ीं।
कथा व्यास संजीवनी मिश्रा ने बताया कि मिथिला नरेश जनक ने अपनी सुपुत्री सीता के स्वयंवर का आयोजन किया था। इस स्वयंवर में यह शर्त रखी गई थी कि जो राजा शिवजी के दिव्य धनुष को तोड़ सकेगा, वही सीता से विवाह करने का अधिकारी होगा। देश-विदेश के अनेक राजाओं ने प्रयास किया, किंतु कोई भी उस परम पावन धनुष को छू तक नहीं सका।
जब विश्वामित्र जी श्रीराम और लक्ष्मण को साथ लेकर जनकपुर पहुंचे, तब श्रीराम ने सहज भाव से शिव धनुष को उठाकर दो टुकड़े कर दिए। इस दिव्य घटना के बाद जनकपुरी में आनंद छा गया और श्रीराम-सीता का विवाह तय हुआ।
कथा व्यास ने आगे बताया कि इस मांगलिक अवसर पर अयोध्यापति महाराज दशरथ अपने चारों पुत्रों राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न सहित पूरे राजपरिवार के साथ जनकपुर बारात लेकर पहुंचे। इस महाअवसर पर जनक जी ने अपनी चारों कन्याओं सीता, उर्मिला, मांडवी और श्रुतकीर्ति का विवाह क्रमशः राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के साथ संपन्न कराया। इस विवाह समारोह को सुनकर श्रोता आध्यात्मिक उल्लास से भर उठे।
कार्यक्रम में भगवान राम के विवाह, बारात स्वागत, वरमाला, फेरे और विदाई की सुंदर-सजीव झांकियों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। झांकियों की सजीवता और कलाकारों की भाव-भंगिमाओं ने ऐसा वातावरण रच दिया जैसे जनकपुर स्वयं साक्षात सामने उपस्थित हो गया हो।
इस अवसर पर नगर के श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। सुरजन लाल वर्मा, शिखा कनौजिया, अशोक कनौजिया, सतीश वर्मा, महेश चंद्र कनौजिया, रामकुमार वर्मा, राजीव वर्मा सहित सैकड़ों श्रद्धालु कथा श्रवण हेतु उपस्थित रहे। आयोजकों ने बताया कि कथा के आगामी दिवसों में श्रीकृष्ण जन्म, गोवर्धन लीला, रासलीला एवं सुदामा चरित्र जैसे दिव्य प्रसंगों का रसपान कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
क्या जेल में रची गई थी चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश, STF के सामने शेरू सिंह ने खोले राज
https://bhaskardigital.com/was-there-a-conspiracy-to-murder-chandan-mishra-in-jail-sheru-singh-revealed-the-secret-in-front-of-stf/
सत्र शुरू होने से पहले ही बिखरा विपक्ष, क्या बीजेपी को मिलेगा सीधा फायदा?
https://bhaskardigital.com/opposition-scattered-even-before-the-session-started-will-bjp-get-direct-benefit/