Lakhimpur : तीन दिन तक सड़क किनारे पड़ा रहा मृत गोवंश, अधिकारियों की लापरवाही पर फूटा रोष

Gola Gokarnanath, Lakhimpur : क्षेत्र में प्रशासनिक उदासीनता का गंभीर मामला सामने आया है। बरम बाबा (नायरा) पेट्रोल पंप के पास एक मृत गोवंश तीन दिनों तक सड़क किनारे पड़ा रहा, जिसकी सूचना संबंधित विभागों को समय रहते देने के बावजूद किसी भी अधिकारी ने संज्ञान लेना उचित नहीं समझा। इससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।

जानकारी के अनुसार भारतीय बजरंग दल के पदाधिकारी द्वारा 4 दिसंबर 2025 को ब्लॉक बिजुआ के अधिकारियों को मृत गोवंश की जानकारी दी गई थी, लेकिन अधिकारी तीन दिनों तक मौके पर नहीं पहुंचे। मृत गोवंश सड़ने लगा, जिससे आसपास दुर्गंध फैल गई और राहगीरों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।

पलिया विधानसभा के भारतीय बजरंग दल महामंत्री सुमित कुमार ने मामले की सूचना जिला अध्यक्ष अनूप गुप्ता को दी। जिसके बाद जिला अध्यक्ष ने 7 दिसंबर 2025 दोपहर 2 बजे उपजिलाधिकारी पलिया को दूरभाष पर अवगत कराया, लेकिन कार्रवाई फिर भी नहीं हुई। ब्लॉक बिजुआ के वीडियो का मोबाइल स्विच-ऑफ मिला, और जब जिला खंड विकास अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने असहयोगपूर्ण रवैया अपनाते हुए कहा
“अपने नजदीकी प्रधान से संपर्क करो।”

अधिकारियों की इस लापरवाही से नाराज़ होकर भारतीय बजरंग दल की टीम थाना भीरा पहुँची। थाना अध्यक्ष ने तत्परता दिखाते हुए हेड कांस्टेबलों को मौके पर भेजा। पशु चिकित्सा अधिकारी की टीम भी पहुँची और काफी प्रयासों के बाद गड्ढा खोदकर मृत गोवंश का अंतिम संस्कार कराया गया।

स्थानीय लोगों और संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि यह घटना प्रशासनिक उदासीनता का गंभीर उदाहरण है, जिसमें न केवल जनभावनाएं आहत हुईं, बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य को भी खतरा पैदा हुआ।

जिला अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने मुख्यमंत्री को प्रेषित अपने पत्र में लापरवाह अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई, भविष्य में ऐसी घटनाओं पर तत्काल व्यवस्था और गोवंश से संबंधित सूचनाओं पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें