लखीमपुर: पांच दिन से लापता युवक का गन्ने के खेत में संदिग्ध अवस्था में मिला शव

संसारपुर खीरी।थाना मैलानी के चौकी क्षेत्र ग्राम रामपुर डाटपुर, में 5 दिन से लापता युवक का गन्ने के खेत में संदिग्ध अवस्था में  मिला शव। गन्ने के खेत में शव मिलने की घटना से हड़कंप मच गया घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक 24 वर्षीय सोनू राज पुत्र नन्दराम  घर से विना बताए नाराज होकर 5 दिन पूर्व 20/08/2024 को चला गया था

जिसकी गुमशुदा होने की रिपोर्ट  22/8/2024 मृतक के पिता नंदराम  ने थाना मैलानी में दर्ज कराई थी। वही इस मामले में मृतक की मां  ने बताया कि मेरे पुत्र सोनू व पत्नी मनीषा में आपस  झगड़ा हुआ था जिसके कारण मेरे पुत्र ने आत्महत्या की है और  मृतक की पत्नी मनीषा ने मृतक के घर वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पति का घर में झगड़ा हुआ था जिस वजह से आहत होकर उन्होंने आत्महत्या की है। मृतक सोनू की एक छोटी बच्ची भी है। 

वही इस मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राजेश सिंह  व संसारपुर चौकी प्रभारी मोहित पुंडीर, हेड कांस्टेबल राजेश यादव, कांस्टेबल विकास कुमार आदि पुलिस फोर्स ने  स्थिति को काबू में करते हुए  ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए  जिला मुख्यालय लखीमपुर खीरी भेज दिया है।

चौकी प्रभारी  संसारपुर मोहित पुंडीर ने बताया 22 अगस्त को  मृतक के पिता नंदकिशोर द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी  वही गुमशुदा का शव गन्ने के खेत में मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों की जानकारी होगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मैलानी थाना प्रभारी राजेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की, लोगों के बयान दर्ज किए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें