
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर : हैदराबाद कस्बे में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक दंपती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पति का शव फंदे से लटका मिला, वहीं पत्नी मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ी थी। एक ही परिवार में हुई दो मौतों से पूरे मोहल्ले में मातम छा गया है। घटना के पीछे आत्महत्या है या सुनियोजित हत्या इसको लेकर अब तक संशय बरकरार है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
सुबह देर तक न उठे तो हुआ शक
घटना है हैदराबाद की, जहां रहने वाले राज बहादुर मिश्रा 50 पुत्र छोटेलाल मिश्रा और उनकी पत्नी सुनीला देवी 47 रोज की तरह मंगलवार की रात घर में थे। बुधवार सुबह जब दोनों काफी देर तक बाहर नहीं निकले और न ही किसी आवाज का जवाब मिला, तो उनके बड़े भाई रामबहादुर और भतीजे मोनू को चिंता हुई। उन्होंने आवाज दी, लेकिन जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो दरवाजा खोलकर भीतर दाखिल हुए।
भीतर का मंजर देख दहशत में आए परिजन
जैसे ही परिजनों ने घर के ऊपरी हिस्से में बने कमरे में प्रवेश किया, उन्होंने देखा कि राज बहादुर मिश्रा फांसी के फंदे से झूल रहे थे, जबकि उनकी पत्नी सुनीला देवी बिस्तर पर मृत पड़ी थीं। यह दृश्य देखकर परिजन चीख पड़े। घटना की सूचना तत्काल मोहल्ले के अन्य लोगों को दी गई। थोड़ी ही देर में घर के बाहर लोगों की भीड़ लग गई और पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया।
दूध व्यवसायी थे राज बहादुर, भैंस बाहर बंधी रहने से गहराया संदेह
स्थानीय लोगों के अनुसार, राज बहादुर दूध का व्यवसाय करते थे। उनके पास भैंसें थीं, जिन्हें वे रोजाना घर के भीतर ही बांधते थे। लेकिन घटना की रात भैंस को बाहर ही बांधकर रखा गया था, जो कि असामान्य बात है। इस छोटे से विवरण ने घटना को लेकर संदेह और भी गहरा कर दिया है। लोगों का कहना है कि कुछ तो ऐसा हुआ जो सामान्य दिनचर्या से अलग था।
मृतका की मां ने लगाया हत्या का आरोप
घटना की सूचना पाकर मृतका की मां रूपा देवी, निवासी पड़रिया मोड़ मोहम्मदी, भी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने साफ शब्दों में आरोप लगाया कि उनकी बेटी और दामाद की हत्या की गई है। उनका कहना है कि दंपती के बीच किसी प्रकार का तनाव नहीं था और दोनों खुशहाल जीवन जी रहे थे। उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने शुरू की जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस ने घर की गहन तलाशी ली है।
मोहल्ले में पसरा मातम, लोगों में दहशत
घटना के बाद से हैदराबाद मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग स्तब्ध हैं कि एक साथ दो लोगों की इस तरह मौत कैसे हो सकती है। कई लोग अब तक इस बात को पचा नहीं पा रहे कि शांत स्वभाव के इस दंपती ने अगर आत्महत्या की, तो आखिर क्यों? और अगर हत्या की गई है, तो किसने और कैसे?
ये भी पढ़ें: झांसी : छह थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र बदले