लखीमपुर : ब्लॉक बिजुआ में इंटरलॉकिंग कार्य में हो रहा भ्रष्टाचार का खेल, उच्च अधिकारी मौन

बिजुआ खीरी।  प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही ना खाऊंगा ,ना खाने दूँगा का नारा देते हो, लेकिन लखीमपुर खीरी के ब्लॉक बिजुआ में जमीनी हकीक़त इन सब से परे है।विकासखंड बिजुआ के अंतर्गत ग्राम पंचायत लखरावा में 80 मीटर बनाई जा रही इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य में धड़ल्ले से घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है।गांव के लोगों ने ठेकेदार और प्रधान सहित ब्लाक के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।मुख्यमंत्री योगी भ्रष्टाचारियों पर नकेल लगाने की पूरी तरह से कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बिजुआ ब्लाक में मनचाहे ठेकेदारों को सड़क और नाली निर्माण का टेंडर दिया जाता हैं और यह ठेकेदार सड़क और नाली निर्माण में भ्रष्टाचार की ईट लगाने से बाज नहीं आते। लखरावा गांव में इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य में पीली ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। विकास के नाम पर इस भ्रष्टाचार के खेल में अधिकारी भी मौन बैठे हैं। किन्तु विकास के नाम पर क्षेत्र में कुछ नया नहीं हुआ। 

खंड विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी,व जेई मनरेगा की उदासीनता के चलते क्षेत्र के गावों को उचित विकास की डगर नहीं मिल पा रही है। इंटरलॉकिंग सड़क के निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों न बताया कि मानक विहीन कार्य किया जा रहा है,लेकिन ठेकेदार सुनता नहीं है।जब इसकी शिकायत करने के लिए खंड विकास अधिकारी बिजुआ का नंबर लगाया जाता तो किसी भी ग्रामीण का नंबर खंड विकास अधिकारी ने नही उठाया गया। ग्राम पंचायत के लोगों ने यह भी बताया कि यहां पर कार्य करवा रहे एक महोदय से जब कहा गया तो कहने लगे कि अगर दो पैसे मुझे नहीं मिलेंगे तो मैं अपने बच्चों को कैसे पालूंगा और सारी सामग्री मानकों के अनुरूप लगा दूँगा तो मुझे सड़क पर आना पड़ेगा। नीचे से लेकर ऊपर तक सभी को कमीशन देना पड़ता है। गांव के लोगों ने बताया कि खुलेआम पीले ईट से निर्माण कराया जा रहा है। पक्की जोड़ाई में रेत व सीमेंट भी मानक के अनुसार नहीं मिलाया जा रहा है। इंटरलॉकिंग ईट लगाने के पहले नीचे बजड़ी के नाम पर पीले ईट तोड़कर डाला गया है। इससे सड़क चंद दिनों में ही जगह-जगह धंस जाएगी।

इंटरलॉकिंग के हो रहे निर्माण में जमकर धांधली हो रही है। इंटरलॉकिंग में पीली ईंटों से बॉक्सिंग की जा रही है। जबकि मजबूती के लिए अव्वल ईंटों से बॉक्सिंग का निर्माण कार्य होने की बात बताई जा रही है। कुछ प्रधानों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया पूरे जनपद में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार ब्लाक बिजुआ में अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। ब्लाक में साफ कहा गया है ग्राम पंचायत में जो भी कार्य होगा उसे ब्लाक के लोग ही अपने स्तर से करवाएंगे जिस ग्राम पंचायत के प्रधान ने अपने स्तर से कार्य करवाने की बात कही वहां पर आज तक कोई कार्य नही दिया गया। ब्लाक के द्वारा जो भी कार्य करवाया जाता है वो सब मानक विहीन करवाया जाता है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार ——

वर्जन

बिजुआ ब्लाक का कुछ सिस्टम ही ऐसा चल रहा है, ब्लाक के ही लोग कार्य करवा रहे हैं। वहां पर राम दीप वर्मा व मंगल सिंह कार्य करवा रहे है। हमे जानकारी मिली थी की पीला रोड़ा डाला गया है फोन करके उन्हें बोला दिया था। और हम इस समय भारत संकल्प यात्रा की रैली में व्यस्त थे अब फ्री हो गए है जांच करेंगे।

ग्राम विकास अधिकारी अरुण मिश्रा ब्लाक बिजुआ

हम तो दो तीन बार गए और मना भी किया। ग्राम विकास अधिकारी से भी बताया था लेकिन वो नहीं माने। बांकी आप लोग बिजुआ ब्लाक की स्थिति जानते ही हैं।

राजीव मिश्रा जेई मनरेगा

वर्जन

पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान कार्य करवा रहे होंगे, मुझे जानकारी नही है, दिखवाता हूं।

अनिल वर्मा एडीओ बिजुआ

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें