लखीमपुर : संविदा कर्मियों का फूटा गुस्सा, बोले- मांगें नहीं मानी गईं तो होगा सत्याग्रह आंदोलन

गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर। बिजली विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर शुक्रवार को विद्युत वितरण खंड द्वितीय कार्यालय के बाहर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। नाराज कर्मियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो 5 मई को जिला मुख्यालयों पर विरोध सभा और 6 मई को लखनऊ स्थित प्रबंध निदेशक कार्यालय पर सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया जाएगा।

मांगों की लंबी सूची, व्यवस्था पर गंभीर आरोप

प्रदर्शन कर रहे उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि संविदा कर्मियों को काम के अनुरूप अनुबंध नहीं दिया जा रहा है।

₹18,000 वेतन की न्यूनतम मांग अब तक पूरी नहीं हुई। कर्मचारियों की संख्या मानकों से कम रखी जा रही है। 55 वर्ष की उम्र पार करने वालों को मनमाने तरीके से हटाया जा रहा है। हटाए गए कर्मियों को बकाया वेतन नहीं दिया गया और उन्हें दोबारा नियुक्त भी नहीं किया जा रहा। घायल कर्मचारियों का इलाज कैशलेस कराने की व्यवस्था नहीं है। ईपीए घोटाले की जांच आज तक शुरू नहीं की गई। नियम विरुद्ध फेसियल अटेंडेंस थोपने का दबाव डाला जा रहा है।

आंदोलन की रणनीति तैयार

संघ ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर 5 और 6 मई के बाद भी प्रशासन ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो 7 मई से प्रबंध निदेशक कार्यालय से लेकर प्रदेश के सभी उपकेंद्रों तक सत्याग्रह आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। यदि आंदोलन के बीच किसी कर्मचारी को हटाया गया या उत्पीड़न किया गया, तो उसी क्षण पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया जाएगा।

संघ का एलान-अब आर-पार की लड़ाई

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वर्षों से संविदा पर कार्य कर रहे हजारों कर्मचारी न तो सुरक्षित हैं, न ही उन्हें नियमित सुविधाएं मिल रही हैं। अब समय आ गया है कि संगठन आर-पार की लड़ाई लड़ेगा। प्रदर्शन स्थल पर भारी संख्या में संविदा कर्मचारी मौजूद रहे और नारेबाजी करते हुए अपनी आवाज बुलंद की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे