लखीमपुर : पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस में आक्रोश, आतंकवाद के खिलाफ की कड़ी निंदा

लखीमपुर, गोला गोकर्णनाथ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। निर्दोष लोगों की हत्या से जहां हर देशवासी शोकाकुल है, वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी इस जघन्य कृत्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भारत भूषण कॉलोनी में कांग्रेस पार्टी ने एक आपात बैठक आयोजित कर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की।

बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रह्लाद पटेल ने कहा, “यह हमला न सिर्फ निर्दोषों पर है, बल्कि देश की आत्मा पर हमला है। आतंकवाद किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों को तुरंत पकड़कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए।”

बैठक में वक्ताओं ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि ऐसी घटनाएं देश की अखंडता को चुनौती देने का प्रयास हैं, जिन्हें किसी भी सूरत में सफल नहीं होने दिया जाएगा। सभी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

इस मौके पर जिला प्रवक्ता अमित गुप्ता, कार्यवाहक नगर अध्यक्ष अजीत जैन, अनिल कुमार शुक्ला, प्रेम कुमार वर्मा, विकास सोनी, मोहम्मद अफजल शाह, प्रमोद अवस्थी, तरनजीत सिंह, फिरदौस, विकास, अंकुर पटेल, सतीश मिश्रा, योगेंद्र विक्रम सिंह पटेल, प्रदीप सिंह रघुनायक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सभी ने आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता का संदेश देते हुए कहा कि हम सभी देश के साथ हैं और आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए हर स्तर पर खड़े रहेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत