
लखीमपुर: सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को तहसील गोला गोकर्णनाथ के सभागार में किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी युगान्तर त्रिपाठी ने की।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 43 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 04 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष 39 प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
शिकायतों में राजस्व एवं आपदा विभाग को सर्वाधिक 18 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 04 का निस्तारण हुआ, शेष 25 पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पुलिस विभाग से जुड़ी 09 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 06 का समाधान मौके पर किया गया, जबकि 03 पर कार्रवाई जारी है। खाद्य एवं रसद विभाग को 05 शिकायतें प्राप्त हुईं, सभी का मौके पर निस्तारण किया गया।
संयुक्त जांच हेतु 02, ग्राम्य विकास एवं विद्युत विभाग से संबंधित 01, कृषि विभाग से 01, तथा नगर विकास विभाग से 01 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी (पुलिस) गोला शिवम कुमार, तहसीलदार भीम चन्द, नायब तहसीलदार सर्वेश कुमार यादव व भानु प्रताप सिंह सहित तहसील, विकास खण्ड एवं थाना स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:
काशी में बोले पीएम मोदी : भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा
https://bhaskardigital.com/pm-modi-said-in-kashi-whoever-attacks-india-will-not-survive-even-in-hell/
गवाह बोला- ‘सीएम योगी को भी फंसाने का था दबाव’, मालेगांव ब्लास्ट मामले में एक और बड़ा खुलासा
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-pressure-to-implicate-cm-yogi-too/