लखीमपुर खीरी। सिंगाही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर पंचायत चेयरमैन मोहम्मद क़य्यूम व वार्ड के सभासदों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संवाद किया। नगर पंचायत कार्यालय में पौधरोपण को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नगर पंचायत चेयरमैन और सभासदों से संवाद किया। प्रदेश में पौधरोपण अभियान काे सफल बनाने के लिए शासन की ओर से सभी को वृहद पौधरोपण करने के लिए कहा।
वहीं जिसमें राष्ट्रीय वृक्ष बरगद के साथ देशज पौधे पीपल, पाकड़, नीम, बेल, आंवला, आम, कटहल और सहजन जैसे औषधीय पौधों को वरीयता देने को कहा। इस दौरान नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा, सभासद सूरज कनौजिया, रामजी गुप्ता, रामनरेश गुप्ता, आशीष भंडारी, प्रभात शुक्ला, आफाक हुसैन सहित सभी सभासदों ने उपस्थित होकर मुख्यमंत्री के संवाद को सुना।