
गोला गोकर्णनाथ,लखीमपुर। एक दिन पूर्व शहर के त्रिलोक गिरी मार्ग स्थित एक कोचिंग सेंटर पर उस समय हड़कंप मच गया जब चार लोगों ने मिलकर एक शिक्षक को खुलेआम गालियाँ दीं और जान से मारने की धमकी दी। इस पूरी घटना का वीडियो पीड़ित शिक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने रिकॉर्ड कर लिया है, जो अब सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपा गया है।
पीड़ित प्रदीप कुमार वर्मा, निवासी मोहल्ला ऊँची भूड़, एनकेडी कैंपस, थाना गोला, ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे रवि अवस्थी उर्फ बल्ले निवासी सिनेमा रोड, राहुल भदौरिया निवासी सर्वोदय नगर थाना गोला, और उनके साथ दो अन्य अज्ञात लोग उनके कोचिंग सेंटर पर आए। इन सभी ने मिलकर पहले उन्हें भद्दी-भद्दी गालियाँ दीं और फिर फौजदारी पर उतारू हो गए। साथ ही, उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी।
प्रार्थी का आरोप है कि विपक्षीगण पहले से ही उनसे रंजिश रखते हैं, और उसी के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़ित ने यह भी कहा कि विपक्षी दबंग और हेकड़ किस्म के लोग हैं, जिनसे उन्हें जान का खतरा है। इस पूरे मामले में प्रदीप कुमार काफी भयभीत हैं और उन्होंने कोतवाली गोला पहुंचकर थाना प्रभारी को एक लिखित प्रार्थना पत्र सौंपा।
एफआईआर दर्ज, जांच शुरू
थाना गोला में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच उपनिरीक्षक अपूर्वा शर्मा को सौंपी गई है। थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्तियों के विरुद्ध उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
कोचिंग सेंटर में सुरक्षा को लेकर सवाल
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और छात्रों के अभिभावकों में भी चिंता का माहौल है। प्रश्न उठ रहा है कि जब शिक्षण संस्थानों में ही लोग सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जा सकेगी?