Lakhimpur: ताजिए के जुलूस के दौरान बवाल, पथराव और मारपीट से मचा हड़कंप

  • भारी पुलिस बल तैनात, हालात फिलहाल नियंत्रण में

Lakhimpur: शारदानगर थाना क्षेत्र के बड़ागांव इलाके में रविवार को ताजिए के जुलूस के दौरान एक बड़ा बवाल हो गया। जुलूस में शामिल कुछ लोगों द्वारा एक हिंदू परिवार के घर के सामने कथित तौर पर सफेद पाउडर या कोई अन्य संदिग्ध सामग्री फेंकने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। देखते ही देखते यह मामला उग्र हो गया और पथराव व मारपीट की स्थिति बन गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जुलूस जब जमुना प्रसाद अवस्थी के घर के सामने से गुजर रहा था, तभी कुछ लोग रुककर उनके घर की ओर सफेद पाउडर या बुरादा जैसी कोई वस्तु फेंकने लगे। जमुना प्रसाद का बेटा, जो उस समय अकेला था, ने इसका विरोध किया।

आरोप है कि उसके विरोध के बाद जुलूस में शामिल कुछ लोग आक्रोशित हो गए और उस पर हमला कर दिया और भीड़ ने घर के भीतर घुसकर पथराव किया और घर में मौजूद महिलाओं व अन्य सदस्यों के साथ मारपीट भी की। इससे इलाके में तनाव फैल गया। देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई

घटना की सूचना मिलते ही शारदानगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची । हालात की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। सीओ रमेश तिवारी और एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है लेकिन तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है।

हिंदू संगठनों में आक्रोश

घटना के बाद हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश देखा गया। संगठन के पदाधिकारियों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि त्योहार के नाम पर अशांति फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन पुलिस पूरे क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है।

एसडीएम सदर अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर अब स्थिति सामान्य है और पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अभी कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई है, तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े:

डोनाल्ड ट्रंप मना रहे थे छुट्टियां, अचानक एअरस्पेस में घुसा अज्ञात विमान, सुरक्षा में हुई बड़ी चूक!
https://bhaskardigital.com/donald-trump-celebrating-holiday-plane-entered-airspace/

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल! सुप्रीम कोर्ट पहुंची महुआ मोइत्रा, चुनाव आयोग के खिलाफ दायर की याचिका
https://bhaskardigital.com/bihar-voting-list-mahua-moitra-reached-supreme-court/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत