लखीमपुर : ऑफिस में पसरा सन्नाटा देख भड़के सीडीओ, गैरहाज़िर कर्मचारियों पर गिरी गाज

गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर: शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और सरकारी कार्यालयों में अनुशासन की स्थिति को परखने के लिए मुख्य विकास अधिकारी सीडीओ अभिषेक कुमार ने गुरुवार को कुंभी गोला ब्लॉक स्थित बाल विकास कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में भारी अव्यवस्थाएं और अनियमितताएं उजागर हुईं।

सीडीओ जब अचानक कार्यालय पहुंचे तो वहां की स्थिति देखकर वे नाराज़ हो गए। निरीक्षण के दौरान लगभग 10 संविदा कर्मचारी और 5 नियमित कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इस पर सीडीओ ने मौके पर ही सख्त कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन काटा जाए और मानदेय तत्काल प्रभाव से रोका जाए।

कामकाज ठप, फाइलें अधूरी, जिम्मेदारी तय करने के निर्देश

निरीक्षण के समय कार्यालय का अधिकांश कार्य ठप मिला। कई जरूरी फाइलें अधूरी पाई गईं और स्टाफ की गैरहाज़िरी के कारण कार्यों में स्पष्ट शिथिलता देखी गई। इस पर सीडीओ ने कड़ा रुख अपनाते हुए अधिकारियों से पूछा कि जब कर्मचारी ही मौजूद नहीं हैं तो आमजन को सेवाएं कैसे मिलेंगी?

सीडीओ अभिषेक कुमार ने मौके पर ही निर्देश दिए कि कार्यालय का कार्य तत्काल प्रभाव से सुचारु रूप से संचालित किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोहराए जाने पर और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसमें निलंबन तक की संस्तुति शामिल हो सकती है।

पूरे ज़िले में मचा हड़कंप

सीडीओ अभिषेक कुमार के लगातार हो रहे औचक निरीक्षणों से जिले के विभिन्न विभागों में हड़कंप मचा हुआ है। कई कार्यालयों में अधिकारी और कर्मचारी अब समय से पहले पहुंचने लगे हैं। कर्मचारी वर्ग में अनुशासन को लेकर एक नई चेतना जागृत होती दिख रही है।

सीडीओ ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ आमजन तक सही समय पर पहुँचे, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने दो टूक कहा कि काम में लापरवाही और अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें: अमेरिका में पढ़ाई अब आसान नहीं ट्रंप की नई पॉलिसी से भारतीय छात्रों की बढ़ी टेंशन, ये देश बन रहे नए विकल्प

बलरामपुर: मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार जीतने वाले प्रधान को मिला लालकिला आमंत्रण

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें