
Gola Gokarnanath, Lakhimpur: श्री राजेन्द्र गिरि मेमोरियल अकादमी, लक्ष्मनजती में सीबीएसई प्रयागराज क्षेत्र के तत्वावधान में सीखने के परिणाम और शिक्षा शास्त्र विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से लगभग 70 शिक्षकों ने हिस्सा लिया।
कार्यशाला की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। विद्यालय के निदेशक मोहित पुरी और प्रधानाचार्य आलोक कुमार मिश्र मौजूद रहे। संचालन शिक्षिका साक्षी पुरवार ने किया, जबकि तकनीकी सहयोग सुनील बाजपेई ने प्रदान किया। प्रशिक्षण सत्र का संचालन प्रार्थना बाजपेई और डॉ. हरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने किया।
कार्यशाला में दून पब्लिक स्कूल मोहम्मदी, यूडीसीए मोहम्मदी, अजमानी पब्लिक स्कूल लखीमपुर, जीडी गोयनका गोला, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल सम्पूर्णानगर, स्मृति देवी पब्लिक स्कूल भीरा, ग्लोबल स्कॉलर्स अकादमी भीरा और मेजबान श्री राजेन्द्र गिरि मेमोरियल अकादमी गोला सहित कई संस्थानों के शिक्षक शामिल हुए।
सत्र के दौरान शिक्षकों ने नई शिक्षण तकनीकों, विद्यार्थियों के सीखने के परिणामों और शैक्षणिक रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की। कई प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए और इस तरह की कार्यशालाओं के नियमित आयोजन की आवश्यकता बताई।
समापन अवसर पर प्रधानाचार्य आलोक कुमार मिश्र ने कहा कि प्रशिक्षण से शिक्षकों की दक्षता में वृद्धि होती है और इसका लाभ विद्यार्थियों को मिलता है। शिक्षिका साक्षी पुरवार ने अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर भीरा से प्रधानाचार्य विजय सिंह और ग्लोबल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: Jalaun : तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल
Hardoi : कुल्हाड़ी से गला रेतकर पति ने की पत्नी की हत्या, बेटी घायल