लखीमपुर : पहलगाम हमले के विरोध में कैंडल मार्च, प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों लोगों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

  • लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

लखीमपुर, मोहम्मदी खीरी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की हत्या के विरोध में मोहम्मदी में जोरदार प्रदर्शन हुआ। प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवम राठौर के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च मां जानकी रसोई से शुरू होकर बरवर चौराहे होते हुए बापू वाटिका तक निकाला गया। इसमें सभी वर्गों के लोग शामिल हुए।

लोगों ने हाथों में जलती मोमबत्तियां लेकर भारत माता के जयकारे लगाए। मार्च के दौरान ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे गूंजते रहे। पत्रकार असलम रजा ने कहा कि निर्दोष नागरिकों पर यह हमला कायरता की पराकाष्ठा है। उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। सभी मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने का अनुरोध किया।

कैंडल मार्च में शिवम राठौर, मो इलियास अली, संजीव मेहरोत्रा, तनवीर सिद्दीकी, अश्वनी राजपूत, पंडित जी, रियासत अली,मनोज, तौहीद मंसूरी, समीर सैनी, मो इरफान, गोपाल मिश्रा, सदाकत मंसूरी, आदित्य प्रताप सिंह, अवनीश सिंह,सदाब खा, शहवाज सिद्दीकी, शुभम ,राम निवास, पंकज, नीरज, जसवंत सिंह सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।कैंडल मार्च के अंत में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई