लखीमपुर: दीवार तोड़कर दुकान में घुसे दबंग, विरोध करने पर की मारपीट

  • सामान भी उठा ले गए, पीड़िता ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ नगर के मोहम्मदी रोड स्थित सदर चौराहे के पास एक महिला दुकानदार ने कुछ लोगों पर जबरन दुकान की दीवार तोड़कर भीतर घुसने, मारपीट करने और दुकान का सामान उठा ले जाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है। मोहल्ला मुन्नूगंज निवासी नम्रता गुप्ता ने बताया कि उनकी दुकान जय अंबे ट्रेडर्स के नाम से सदर चौराहे के पास स्थित है। उनका आरोप है कि सोमवार शाम लगभग पांच बजे डॉ. अभिषेक मेहरोत्रा और भूपेंद्र सिंह यादव अपने लगभग 15 अन्य साथियों के साथ अचानक पहुंचे और बिना किसी पूर्व सूचना या कानूनी नोटिस के उनकी दुकान की पीछे की दीवार तोड़ने लगे।

जब नम्रता गुप्ता ने इसका विरोध किया तो भूपेंद्र सिंह यादव ने उन्हें अभद्र गालियां देते हुए धक्का देकर वहां से भगा दिया। आरोप है कि इस दौरान उनके साथ मारपीट भी की गई। इसके बाद आरोपी समूह दुकान के पीछे से दीवार तोड़ फोड़ कर अंदर घुस गया और दुकान में रखा कीमती सामान उठा ले गया।

घटना के तुरंत बाद नम्रता गुप्ता ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, लेकिन पीड़िता के अनुसार मौके पर कोई सहायता नहीं पहुंची। इस घटना से महिला दुकानदार भयभीत है और उसने इस पूरी वारदात को लेकर पुलिस से सख्त कार्यवाही की मांग की है।

पीड़िता का यह भी कहना है कि दुकान पर उसका वर्षों पुराना व्यवसाय है, लेकिन इस प्रकार की दबंगई पहली बार देखने को मिली है। बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के दुकान को क्षतिग्रस्त करना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि खुलेआम गुंडागर्दी भी है।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है, मामले की जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

स्थानीय व्यापारियों में घटना को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए, जिससे भविष्य में कोई दुकानदार इस प्रकार की दबंगई का शिकार न हो।

ये भी पढ़ें:

तेज बारिश में एयर इंडिया का विमान रनवे से फिसला, बाल-बाल बचे सभी यात्री…3 टायर भी फटे
https://bhaskardigital.com/air-india-plane-skidded-off-the-runway-in-heavy-rain-all-passengers-had-a-narrow-escape-3-tyres-also-burst/

हिमाचल के चंबा में भूस्खलन से नवविवाहित दंपति मलबे में दबे, पत्नी की मौत, पति की तलाश जारी
https://bhaskardigital.com/newly-married-couple-buried-under-debris-due-to-landslide-in-chamba-himachal-wife-died-search-for-husband-continues/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन