
Lakhimpur: कोतवाली तिकुनिया क्षेत्र के गावँ भुलनपुर में जंगल किनारे बने मछली तालाब में नहाते वक्त एक लड़का डूबा परिजन आनन फानन में निघासन सीएचसी ले गए जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।
भुलनपुर गावँ के पास जंगल किनारे बने तालाब पर धुर्व वर्मा की तरफ से वाटर पार्क का निर्माण कराया गया है जिसका उदघाटन समारोह सोमवार को था जिसके चलते वहां पर पूजा पाठ हो रही थी सभी लोग उसी में लगे हुए थे कुछ लड़के वाटर पार्क के उत्तर साइड में बने मछली तालाब में नहा रहे थे लड़को के नहाने के दौरान तालाब की रखवाली कर रहे युवक ने कई बार मना किया लेकिन ये चार से पांच लड़के बार बार ऊपर आकर जम्प कर करके नहा रहे थे।
नहाने के दौरान ही अयान पुत्र रहमत अली 15वर्ष निवासी हरद्वाही डूब गया साथ मे नहा रहे लड़कों ने जब अयान को डूबता हुआ देखा तो उसको बचाने के बजाय सब निकल निकल भाग गए वहां मौजूद लोगों ने जब तालाब में डूबते हुए बच्चे को देखा तो आनन फानन में तालाब से बाहर निकाल कर निघासन सीएचसी ले गए जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें:
मुहर्रम के जुलूस में भारी बवाल : इन राज्यों में भिड़ंत, कई घायल, बढ़ाई गई सुरक्षा
https://bhaskardigital.com/huge-uproar-in-muharram-procession-clashes-in-these-states-many-injured-security-beefed-up/
जालौन में कागज फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक
https://bhaskardigital.com/fire-broke-out-in-a-paper-factory-in-jalaun-goods-worth-lakhs-burnt-to-ashes/